Ideal Coaching Center पचराँव छितौना मार्ग वाराणसी 221104
सुंदर पिचाई के बारे में ये बातेंं आपको जरूर जाननी चाहिये - facts about sundar pichai
1- सुन्दर पिचई का असली नाम पिचाई सुंदराजन है
2- सुंदर पिचाई का जन्म तमिलनाडु में 1972 में हुआ था
3- सुंदर पिचाई ने IIT खड़गपुर से पढ़ाई की है
4- पिचाई ने 2004 में सर्च टूलबार के टीम मेम्बर के रूप में गूगल ज्वाइन किया था
5- सुन्दर पिचई ने जीमेल और गूगल मैप ऐप्स तैयार किए जो रातों रात लोकप्रिय हो गए
6- इसके बाद पिचाई ने गूगल के सभी प्रोडक्ट्स के लिए एंड्रॉइड ऐप तैयार किए
7- Google Chrome को बनाने का श्रेय भी सुन्दर पिचई को जाता हैै
8- 2013 के अंत में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ की दौड़ में भी सुंदर पिचाई शामिल थे हालांकि, बाद में CEO of Microsoft Satya Nadella बने
9- आपको जानकारी आश्चर्य होगा कि सुंदर का बचपन में टेक्नोलाॅजी से लगाव बिल्कुल नही था वो अपने स्कूल की क्रिकेट टीम के कप्तान थे
10- गूगल में काम करने से पहले सुंदर पिचाई McKinsey & Company के मैनेजमेंट कंसल्टिंग सेल में काम किया करते थे